फुटबॉल कप ( Football Cup and Trophy ) - Study With SRj

Latest

फुटबॉल कप ( Football Cup and Trophy )

फुटबॉल कप ( Football Cup and Trophy )


फुटबॉल  कप ( Football Cup and Trophy )
फुटबॉल  कप ( Football Cup and Trophy )


अन्य महत्वपूर्ण तथ्य 


  • फुटबॉल का जन्म इंग्लैंड में हुआ। 1857 में इंग्लैंड में विश्व का पहला फुटबॉल क्लब शेफील्ड फुटबॉल क्लब का गठन हुआ।
  • भारत में फुटबॉल अंग्रेजों द्वारा लाया गया।
  • भारत का पहला फुटबॉल क्लब डलहौजी क्लब था।
  • विश्व की सबसे बड़ी फुटबॉल संस्था इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) है। जिसका मुख्यालय फ्रांस में है।
  • फीफा द्वारा आयोजित विश्व कप फुटबॉल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। पहला विश्व कप फुटबॉल 1930 में उरुग्वे में आयोजित किया गया। इसे प्रति 4 वर्ष बाद आयोजित किया जाता है
  • 2014 का फुटबॉल विश्व कप ब्राज़ील में आयोजित किया गया था जिसका विजेता जर्मनी था।


सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2018


23वे सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2018 के बीच बाराबती स्टेडियम कटक (ओडिशा) में किया गया तमिलनाडु इस प्रतियोगिता में मणिपुर को 2-1 से हराकर विजयी रहा। इंदुमती कथिरेसन (तमिलनाडु) को 'प्लेयर ऑफ द मैच' तथा 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' घोषित किया गया।

फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017


6 से 28 अक्टूबर, 2017 के बीच भारत की मेजबानी में संपन्न फीफा अंडर-17 विश्व कप में इंग्लैंड ने स्पेन को 5-2 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया।

यूएफा सुपर कप 2017


7 अगस्त, 2017 को खेले गए यूएफा सुपर कप के फाइनल मुकाबले में रियाल मेड्रिड ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 के अंतर से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया।

फीफा कानफेडरेशंस कप 2017


सेंट पीटसवर्ग (रूस) में 2 जुलाई, 2017 को खेले गए 2017 फीफा कानफेडरेशंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जर्मनी ने चिली को 1-0 के अंतर से हराकर खिताबी जीत हासिल की।

फीफा अंडर-20 विश्व कप 2017


11 जून, 2017 को संपन्न फीफा अंडर-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने वेनेजुएला को 1-0 से हराकर 51 वर्ष बाद इस टूर्नामेंट को जीतने में सफलता प्राप्त की।