क्रिकेट से सम्बन्धित ट्राफी
 |
क्रिकेट से सम्बन्धित ट्राफी
|
निदाहास ट्रॉफी 2018
6 मार्च, 2018 को श्रीलंका में निदहास ट्रॉफी खेली गई श्रीलंका भारत बांग्लादेश के बीच खेले गए इस त्रिकोणीय टी-20 शृंखला में
भारत ने फाइनल मैच में
बांग्लादेश को पराजित कर श्रृंखला जीत ली|
ईरानी ट्रॉफी 2017-18
विदर्भ की टीम ने 18 मार्च, 2018 को ईरानी ट्रॉफी 2017-18 के फाइनल में शेष भारत की टीम को पहली पारी की बढ़त के आधार पर हराकर खिताब जीत लिया। विदर्भ की टीम ने अपनी पहली पारी में 800 रन बनाए, जबकि शेष भारत की टीम पहली पारी में 390 रन पर ही सिमट गई। वसीम जाफर (विदर्भ) को दोनों पारियों में उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए
मैन ऑफ द मैच चुना गया।
देवधर ट्रॉफी 2018
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में 12 मार्च, 2018 को खेले गए देवधर ट्रॉफी 2018 के फाइनल मुकाबले में इंडिया 'बी' ने कर्नाटक को 6 विकेट से हराकर खिताबी जीत हासिल की। रवि कुमार समर्थ (कर्नाटक) को
'मैन आफ द मैच' घोषित किया गया। देवधर ट्रॉफी भारतीय घरेलू क्रिकेट के तहत लिस्ट
'ए' में आती है। इसे डीबी देवधर के नाम पर भी जाना जाता है।
क्रिकेट अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018
बे ओवल (न्यूजीलैंड) में 2 फरवरी, 2018 को संपन्न अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। उन्मुक्त चंद के बाद
'मनजोत कालरा' ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए है, जिसने फाइनल में
शतक बनाया।
दृष्टिबाधित विश्व कप 2018
शारजाह (यूएई) में 27 जनवरी, 2018 को खेले गए दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप 2018 के फाइनल मुकाबले में
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को
2 विकेट से हराया।
सीके नायडू ट्रॉफी 2017
मुंबई (महाराष्ट्र) में 20 दिसंबर, 2017 को सीके नायडू ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
भारत के पहले टेस्ट क्रिकेट
कप्तान सीके नायडू के नाम पर इस ट्राफी का नामकरण किया गया है।
अंडर-19 एशिया कप
अफगानिस्तान ने मलेशिया में आयोजित 19 नवंबर, 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 185 रनों से हराकर पहली बार अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीत लिया। इकराम फैजी को उनके शानदार शतक के लिए
'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया, जबकि महूजीव जार्डन को
'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब दिया गया।
आईसीसी महिला विश्व कप 2017
आईसीसी महिला विश्व कप का 11वाँ संस्करण 26 जून से 23 जुलाई, 2017 के मध्य संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में
इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से हराकर चैंपियनशिप जीत ली। इंग्लैंड की टैमी बीमाउंट को
'प्लेयर ऑफ द सीरीज' घोषित किया गया। इस विश्व कप में भारतीय महिला बल्लेबाज
हरमनप्रीत कौर 171 रन बनाने वाली भारत की
पहली महिला बल्लेबाज हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017
लंदन (ब्रिटेन) में 18 जून, 2017 को संपन्न फाइनल मैच में
पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया।